गुरुवार को बाजार में आयी मजबूती से सेंसेक्स और निफ्टी नये शिखर पर बंद हुए।
आज निफ्टी पहली बार 10,650 के ऊपर बंद हुआ। कई प्रमुख कंपनियों के वित्तीय नतीजों से पहले विदेशी निवेशकों ने 572.26 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 600.24 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। सुबह बीएसई सेंसेक्स 34,433.07 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 34,471.48 पर खुला और कारोबार के अंत में 70.42 अंक या 0.20% की बढ़त के साथ 34,503.49 पर बंद हुआ। सत्र के बीच में सेंसेक्स 34,558.88 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 34,400.61 तक फिसला। वहीं निफ्टी ने 10,632.20 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 10,637.05 अंकों पर शुरुआत की। 10,664.60 अंकों का ऊपरी तथा 10,612.35 अंकों का निचला स्तर छूने के बाद अंत में निफ्टी 19.00 अंक या 0.18% की मजबूती के साथ 10,651.20 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। बाजार ब्रेड्थ सकारात्मक होने के कारण वीआईएक्स (VIX) सूचकांक भी 0.16% की कमजोरी के साथ 14.01 अंकों पर बंद हुआ। आज बीएसई पर 1,607 शेयरों में मजबूती और 1,329 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 132 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ-साथ बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.27% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.41% की बढ़त आयी। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 0.26% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.38% की वृद्धि दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 16 शेयर हरे और 15 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से इन्फोसिस में 0.98%, टाटा मोटर्स में 0.84%, टाटा स्टील में 0.38%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.31%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.30% और ओएनजीसी में 0.30% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में विप्रो में 1.23%, कोल इंडिया में 1.17%, यस बैक में 0.78%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.64%, सन फार्मा में 0.62% और ऐक्सिस बैंक में 0.52% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 शेयर बढ़त और 26 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2018)
Add comment