शेयर मंथन में खोजें

रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद बाजार, निफ्टी 81, सेंसेक्स 281 अंक चढ़कर बंद

वैश्विक बाजारों से से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 145 अंक गिर कर बंद हुआ। IT शेयरों में दबाव देखने को मिला। नैस्डैक में 130 अंकों की गिरावट रही।

 यूरोप के सभी इंडेक्स का अच्छा प्रदर्शन रहा। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। आज अमेरिकी बाजार बंद है।  वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। निफ्टी ने 22,186 का रिकॉर्ड स्तर छुआ।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 72,309 का निचला स्तर छुआ,वहीं 72,882 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,021 का निचला स्तर छुआ वहीं 22,186 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 46,318 का स्तर छुआ वहीं 46,717 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.39% या 281 अंक चढ़ कर 72,708 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.37% या 81 अंक चढ़ कर 22,122 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.32% या 151 अंक चढ़ कर 46,535 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज रहा जिसमें 3% तक की तेजी रही। वहीं बजाज फिनसर्व 3% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। भारती एयरटेल में भी 2.2% तक का उछाल देखने को मिला। वहीं बजाज ऑटो में 2.2% की तेजी रही। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया रहा जिसमें 4.5% तक की कमजोरी देखी गई। बाजार के आखिरी घंटे में वित्त वर्ष 2024 में कोयले के उत्पादन लक्ष्य हासिल नहीं होने से दबाव दिखा। वहीं विप्रो 1.5%, लार्सन ऐंड टूब्रो 1.4% और एसबीआई लाइफ (SBI Life)1.3% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

रिकॉर्ड वाले बाजार में जिन शेयरों ने आज 52 हफ्ते का ऊपरी स्तर छुआ उसमें एमआरपीएल (MRPL) 19.39%, जेबीएम (JBM) ऑटो 15.63%, दमदार नतीजों से क्रिसिल (CRISIL) 9.98% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं नए कारोबार में प्रवेश करने के ऐलान से बलरामपुर चीनी में भी % तेजी दिखी। 

निफ्टी फार्मा इंडेक्स ने आज रिकॉर्ड स्तर छुआ। फार्मा शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। नैटको फार्मा 3.70%, सिप्ला 2.06%, सन फार्मा 1.18% और ग्रैन्यूल्स इंडिया 1.99% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें पेटीएम रहा जिसमें 5% का ऊपरी सर्किट लगा। वहीं जन स्मॉल फाइनेंस बैंक रहा जिसमें 4.86% की तेजी रही। इसके अलावा सुला विनयार्ड में 12% के इक्विटी सौदे से शेयर पर दबाव देखने को मिला और 8.02% गिर कर बंद हुआ। वहीं कारोबार रीस्ट्रक्चरिंग के ऐलान के बाद क्वेस कॉर्प में तेजी देखने को मिली और 7.59% चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा डॉ रेड्डीज के नोवार्टिस इंडिया में पैरेंट कंपनी की हिस्सेदारी खरीद की खबर पर शेयर में 1.58% तेजी देखी गई। वहीं ऑर्डर मिलने से टीटागढ़ रेल सिस्टम में भी बढ़िया उछाल देखने को मिला और शेयर 3.15% तक चढ़ कर बंद हुआ। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में होम फर्स्ट फाइनेंस 5.82%, कॉनकॉर्ड बायोटेक 3.01%, फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस 3.85% और ग्लोबल हेल्थ में 2.89% की कमजोरी दिखी।

 

(शेयर मंथन, 19 फरवरी, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"