शेयर मंथन में खोजें

स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दिन बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, निफ्टी 40, सेंसेक्स 76 अंक चढ़ कर रिकॉर्ड स्तर पर बंद

अमेरिकी बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 99 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 183 अंकों की तेजी रही।

 अमेरिकी बाजारों में दमदार तेजी का ट्रेंड बरकरार रहा है। नैस्डैक 1.15% उछलकर नयी ऊंचाई पर बंद हुआ। नवंबर 2021 के बाद नैस्डैक ने नया रिकॉर्ड बनाया। S&P 500 भी पहली बार 5100 के पार गया। पिछले हफ्ते डाओ जोंस 0.1% गिर कर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक में 1.7% की तेजी रही। S&P 500 भी 1% की बढ़त पर बंद हुआ। यूरोप के बाजार में भी अच्छा कारोबार देखने को मिला।

बाजार में आज का कारोबार काफी खास था। खास इसलिए कि आम तौर शनिवार को बाजार बंद रहते हैं लेकिन 2 मार्च यानी शनिवार को बाजार खुला था। यह दिन कई और मायनों में खास थी। एनएसई और बीएसई पर तकनीकी खामी के कारण बाजार में कारोबार रुक ना जाए इसके लिए दोनों एक्सचेंज ने डिजास्टर रिकवरी साइट की लाइव टेस्टिंग की। आज के दिन का कारोबार दो सेशन में बंटा हुआ था। पहला सेशन 9:15 से लेकर 10 बजे तक का था। वहीं दूसरा सेशन 11:30 से लेकर 12:30 तक का था। बीच में डेढ़ घंटे का ब्रेक था। सभी शेयरों के लिए 5% का ऊपरी सर्किट था। पहल सत्र में बाजार ने रिकॉर्ड बनाया, तो वहीं दूसरे सेशन में थोड़ी नरमी देखने को मिली। निफ्टी ने 22,419 का रिकॉर्ड स्तर छुआ, वहीं सेंसेक्स ने भी 73,982 का रिकॉर्ड स्तर छुआ।

 सेंसेक्स ने 73,778 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 73,995 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,367 का निचला स्तर तो 22,419 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 47,237 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 47,434 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.08% या 61 अंक चढ़ कर 73,806 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.18% या 36 अंक चढ़ कर 22, 378 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.02% या 11 अंक चढ़ कर 47,297 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील रहा जिसमें 3.5%, हीरो मोटोकॉर्प 1.7%, अदाणी पोर्ट्स 1.4% और जेएस डब्लू स्टील 1.1% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC)रहा जिसमें 0.6% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। सन फार्मा 0.5%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.56% और ग्रासिम 0.35% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। 

आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहा उसमें आईईएक्स (IEX) रहा, जिसमें सरकार की ओर से इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में बदलाव किए जाने से शेयर 5% तक चढ़ कर बंद हुआ। अरविंदो फार्मा में 5%, द्वारिकेश शुगर में बायबैक पर विचार की खबर से शेयर 5% तक चढ़ कर बंद हुआ। इंफो एज के शेयर में 2.1% तक की गिरावट देखने को मिली। गूगल ने प्ले स्टोर से ऐप को हटा दिया था। हालाकि बाद में सरकार की ओर से दखल के बाद एप दोबारा प्ले स्टोर पर बहाल हो गया। वहीं सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में टाटा इन्वेस्टमेंट में 5%, हैवेल्स 5%, हेल्थकेयर 5% और सुवेन फार्मा 5% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं गिरावट वाले शेयरों में जेनसोल इंजीनियरिंग में 5%, टूरिज्म फाइनेंस 4.5%, स्वान एनर्जी 4% और सुंदरम फाइनेंस 2.2% तक की कमजोरी देखने को मिली।

(शेयर मंथन, 02 मार्च,2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"