जनवरी-मार्च 2012-13 तिमाही में बायोकॉन (Biocon) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 249 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में यह 98 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 154% की वृद्धि हुई है।
इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 4% बढ़ कर 637 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 610 करोड़ रुपये रही थी।
सालाना नतीजों की बात करें तो, कारोबारी साल 2012-13 में कंपनी का कंसोलि़डेटेड मुनाफा 51% बढ़ कर 509 करोड़ रुपये रहा था, जो कि बीते वर्ष 338 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय पिछले साल के 2087 करोड़ रुपये के मुकाबले 19% बढ़ कर 2485 करोड़ रुपये रही है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 277.05 रुपये तक नीचे चला गया। सुबह 10:50 बजे 2.97% के नुकसान के साथ यह 28.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2013)
Add comment