प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम की असामयिक मृत्यु के बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने प्रबंधकीय मोर्चे पर कुछ अंतरिम बदलावों की घोषणा की है।
इसके तहत कंपनी ने एक कॉरपोरेट स्टियरिंग कमेटी (Corporate Steering Committee) बनायी है जो इसके कामकाज के अहम पहलुओं पर नजर रखेगी और इसे रणनीतिक सहयोग देगी। टाटा संस के अध्यक्ष साइरस पी. मिस्त्री (Cyrus P. Mistry) को इस कमेटी का प्रमुख बनाया गया है। इनके अलावा इस कमेटी में कंपनी की एक्जीक्यूटिव कमेटी के सभी मौजूदा सदस्यों को रखा गया है।
इसके अलावा मिस्त्री टाटा मोटर्स के नये उत्पादों की डिजाइन और इंजीनियरिंग समीक्षा की बैठकों की भी अध्यक्षता करेंगे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में आज सुबह 11.33 बजे टाटा मोटर्स का शेयर 0.35% की हल्की मजबूती के साथ 358.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2014)
Add comment