शेयर मंथन में खोजें

राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने माँगी फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) से बिलों की प्रति

राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) से बिलों की प्रति देने को कहा है।

एनपीपीए ने कंपनी से गुरुग्राम में अपने अस्पताल में डेंगू के एक मरीज से अधिक पैसे वसूलने के मामले में बिल/इन्वॉयस की कॉपी, मात्रा के विवरण के साथ दी गयी दवाओं का नाम और दवाओं तथा उपभोज्य वस्तुओं की कीमतों का विवरण माँगा है। एक रिपोर्ट के अनुसार फोर्टिस गुरुग्राम ने जयत सिंह से उनकी मृत बेटी अद्या के इलाज हेतू 16 लाख रुपये वसूले, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए एनपीपीए यह कदम उठाया। एनपीपीए ड्रग प्राइज कंट्रोल ऑर्डर, 2013 के तहत विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने पर जाँच और कार्रवाई कर सकती है।
उधर शुक्रवार को फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 6.55 रुपये या 5.04% की मजबूती के साथ 138.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 230.90 रुपये तक चढ़ा और 123.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"