शेयर मंथन में खोजें

स्पाइसजेट (Spicejet) ने की ओडिशा से नयी घरेलू उड़ान की घोषणा

स्पाइसजेट (Spicejet) ने ओडिशा से एक नयी घरेलू उड़ान शुरू करने की घोषणा की है।

31 मार्च 2019 से शुरू होने जा रही नयी फ्लाइट के टिकट का न्यूनतम दाम 2,560 रुपये होगा। कंपनी की रोजाना सीधी फ्लाइट का संचालन झारसुगुडा-दिल्ली-झारसुगुडा, झारसुगुडा-हैदराबाद-झारसुगुडा और झारसुगुडा-कोलकाता-झारसुगुडा रूटों पर किया जायेगा। नयी फ्लाइट ओडिशा के वीर सुरेन्द्र साईं एयरपोर्ट (Veer Surendra Sai Airport) से शुरू होगी।
स्पाइसेट की नयी उड़ान से ओडिशा के लोगों को अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक यात्रा करने में आसानी होगी, क्योंकि नयी हवाई सेवा उन्हें सीधे दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से जोड़ेगी।
झारसुगुडा-कोलकाता रूट के टिकट की शुरुआती कीमत 2,650 रुपये है। मगर हैदराबाद और दिल्ली रूटों पर यात्रा के लिए यह 3,701 रुपये रहेगी।
बता दें कि दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता से उड़ानें क्रमशः दोपहर 1.15 बजे, शाम 6.30 बजे और दोपहर 2.25 बजे प्रस्थान करेंगी और झारसुगुडा में क्रमशः दोपहर 3.10 बजे, रात 8.20 बजे और दोपहर 3.50 बजे पहुँचेंगी।
वहीं झारसुगुडा से दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता के लिए उड़ानें क्रमश: दोपहर 3.40 बजे, दोपहर 4.10 बजे और 8.40 बजे प्रस्थान करके इन शहरों में क्रमश: शाम 5.35 बजे, शाम 6 बजे और रात 10 बजे पहुँचेंगी।
इस खबर के बीच स्पाइजेट का शेयर मजबूत स्थित में है। बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 77.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 78.05 रुपये पर खुल कर 78.50 रुपये तक ऊपर गया। पौने 11 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.45 रुपये या 0.58% की मजबूती के साथ 78.25 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"