शेयर मंथन में खोजें

फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) की आरएचटी हेल्थ ट्रस्ट में 27.8% हिस्सेदारी बेचने की योजना

फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) की सिंगापुर में स्थित आरएचटी हेल्थ ट्रस्ट (RHT Health Trust) की 27.8% हिस्सेदारी बेचने की योजना है।

कंपनी हिस्सेदारी बिकवाली के लिए खरीदारों की तलाश कर रही है। हालाँकि फोर्टिस हेल्थकेयर ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह निर्णय शुरुआती है और इसके लिए अभी कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।
साथ ही देश की दूसरी सबसे बड़ी हॉस्पिटल श्रृंख्ला फोर्टिस हेल्थकेयर ने विवेक कुमार गोयल (Vivek Kumar Goyal) को मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) या सीएफओ नियुक्त कर दिया है। गोयल ने 08 अप्रैल से अपना पद संभाल लिया है। फोर्टिस के बोर्ड ने फरवरी में ही गोयल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी। वित्तीय क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों के अनुभवी गोयल फोर्टिस से पहले टाटा हाउसिंग में भी सीएफओ रह चुके हैं। साथ ही वे बल्लारपुर इंडस्ट्रीज, सॉ पाइप्स और एशियन फ्यूजगीयर के साथ भी काम कर चुके हैं।
दूसरी ओर बीएसई में फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 135.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली वृद्धि के साथ 136.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 134.95 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में एक दम सपाट 135.45 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,225.86 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 160.90 रुपये और निचला स्तर 126.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"