खबरों के अनुसार विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) यूएई में नयी एयरलाइन शुरू करने जा रही है।
यह कंपनी का अपना पहला अंतरराष्ट्रीय हब होगा। स्पाइसजेट 2019 के अंत तक नयी दिल्ली से रास अल खैमाह (दुबई) के बीच उड़ानें शुरू करेगी। इसके लिए कंपनी ने अमीरात ऑफ रास अल खैमाह के साथ समझौता किया है। स्पाइसजेट इस अंतरराष्ट्रीय हब में 5 विमान तैनात करेगी, जिसके जरिये यात्री यूरोप तक की हवाई यात्रा कर सकेंगे।
यूएई से संचालन करने वाली स्पाइसजेट छठी एयरलाइन केपनी होगी। वहाँ पहले से अमीरात, इतिहाद, एयर अरबिया, फ्लाईदुबई और एयर अरबिया अबू धाबी मौजूद हैं।
उधर बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 115.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की वृद्धि के साथ 117.45 रुपये पर खुला। शेयर में हल्की बढ़त थी, मगर 3 बजे के बाद इसका रुख नीचे की ओर मुड़ गया।
अंत में यह 1.50 रुपये या 1.30% की कमजोरी के साथ 114.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,845.79 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 156.90 रुपये और निचला स्तर 69.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2019)
Add comment