शेयर मंथन में खोजें

एमऐंडएंड (M&M) का दूसरी तिमाही में कंसो मुनाफा 44 फीसदी बढ़ा

 महिंद्रा एंड महिंद्रा का कंसोलिडेटेड मुनाफे में 44 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एमऐंडएंड (M&M) का मुनाफा दूसरी तिमाही में बढ़कर 2773 करोड़ रुपये हो गया है। ऑटोमोटिव ऐंड फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन के कारण मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 1929 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। ऑपरेशनल आय 21,470 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,870 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। ऑटोमोटिव सेगमेंट से आय सालाना आधार पर 8,245 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,231 करोड़ रपये हो गया है। वहीं फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट से आय 6,723 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,506 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है वहीं वित्तीय सेवा सेगमेंट से आय 2,909 करोड़ से बढ़कर 2,974 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं स्टैंडअलोन आधार पर आय 57 फीसदी बढ़कर 20,839 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं स्टैंडअलोन मुनाफा 1432 करोड़ रुपये से बढ़कर 2090 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मुनाफा 1660 करोड़ रुपये से बढ़कर 2497 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 12.5% से घटकर 12% रह गया है। कंपनी ने दूसरी तिमाही में 1.74 लाख इकाई गाड़ियां बेची। पिछले साल कंपनी ने इसी अवधि में 99,334 इकाई गाड़ियां बेची थी। ट्रैक्टर बिक्री 5 फीसदी बढ़कर 92,590 इकाई पर पहुंच गई है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.83 फीसदी गिर कर 1,287.15/शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन 12 नवंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"