शेयर मंथन में खोजें

कर्ज के बदले कार्लाइल एविएशन स्पाइसजेट में लेगी हिस्सा

निजी क्षेत्र की एविएशन कंपनी स्पाइसजेट ने बड़े स्तर पर रीस्ट्रक्चरिंग का ऐलान किया है। कंपनी ने 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बकाए के भुगतान के बड़े स्तर पर रीस्ट्रक्चरिंग की है। कंपनी ने एयरक्राफ्ट लीजिंग कंपनी कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स को बकाए के बदले इक्विटी शेयर और कंपलसरी कन्वर्टिबल डिबेंचर्स यानी सीसीडीएस (CCDs) जारी करेगी।

स्पाइसजेट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स यानी निदेशक मंडल ने करीब 244.28 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स को 48 रुपये प्रति शेयर या सेबी की ओर से तय भाव पर, इन दोनों में जो ज्यादा होगा, जारी किए जाएंगे। कर्ज भुगतान के बदले स्पाइसजेट में कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स की 7.5 फीसदी की हिस्सेदारी होगी। आपको बता दें कि कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स वैश्विक क्रेडिट प्लैटफॉर्म कार्लाइल की सब्सिडियरी है जिसका कारोबार 14300 करोड़ डॉलर है। स्पाइसजेट के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि,कार्लाइल एविएशन कंपनी के पैसेंजर और कार्गो कारोबार में हिस्सा खरीदेगी। कार्लाइल एविएशन स्पाइसजेट और स्पाइस एक्सप्रेस में हिस्सा खरीदेगी। इस हिस्सा बिक्री से कंपनी के बैलेंसशीट में मजबूती आएगी और कंपनी भविष्य में विस्तार के लिए तैयार होगी। इसके अलावा स्पाइसजेट एसएक्सपीएल यानी (SXPL) स्पाइसएक्सप्रेस ऐंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के कंपलसरी कन्वर्टिबल डिबेंचर्स यानी सीसीडीएस (CCDs) को भी ट्रांसफर करेगी। सीसीडीएस (CCDs) को स्पाइसएक्सप्रेस के इक्विटी शेयर में बदला जाएगा। इसका वैल्युएशन करीब 150 करोड़ डॉलर जो करीब 12422 करोड़ रुपये के बराबर है। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 0.50% बढ़कर 39.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 (शेयर मंथन 27 फरवरी, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"