शेयर मंथन में खोजें

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में सीएसबी का मुनाफा 15.7% बढ़ा

सीएसबी (CSB) यानी कैथोलिक सीरियन बैंक ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। साउथ इंडियन बैंक के मुनाफे में करीब 15% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 115 करोड़ रुपये से बढ़कर 132 करोड़ रुपये हो गया है।

स्टैंडअलोन आधार पर ब्याज से शुद्ध आय में 17% की बढ़ोतरी हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 311 करोड़ रुपये से बढ़कर 364 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं पहली तिमाही में कुल आय 591 करोड़ रुपये से बढ़कर 805 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के आय में सालाना आधार पर आय में करीब 36.2% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए (NPA) 1.26% से बढ़कर 1.27% दर्ज हुआ है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.35% से घटकर 0.32% हो गया है। प्रोविजन कवरेज रेश्यो 92.54% दर्ज हुआ है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन तिमाही आधार पर 5.38% से बढ़कर 5.40% हो गया है। बैंक के ब्याज से आय 536 करोड़ रुपये से बढ़कर 683 करोड़ रुपये हो गई है। तिमाही आधार पर एनपीए के लिए प्रोविजन 16 करोड़ रुपये से घटकर 14 करोड़ रुपये रह गया है। बैंक के एडवांसेज में 29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 21,945 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं जमा 21 फीसदी बढ़कर 24,475 करोड़ रुपये हो गया है। कासा रेश्यो यानी करेंट अकाउंट और सेविंग एकाउंट रेश्यो 30.84 फीसदी दर्ज हुआ है। बैंक की वित्त वर्ष 2024 में 100 और शाखाएं खोलने की योजना है। बैंक की तीसरी तिमाही में अन्य आय 109 करोड़ रुपये रही है। बैंक का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.24% चढ़ कर 289.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 20 जुलाई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"