वाहन बिक्री में वृद्धि की घोषणा के बाद बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर 315.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को 320.50 रुपये पर खुले।
अपराह्न करीब 1.37 बजे कंपनी के शेयर 3.20 अंक (1.01%) की बढ़त के साथ 318.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।
कल जारी आंकडों के मुताबिक फरवरी में टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री सालाना आधार पर 6% बढ़ कर 46,674 वाहन हो गयी है। कंपनी ने पिछले साल समान समय अवधि में 44,233 बेचे थे। हल्के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 10% बढ़ कर 15,698 वाहन हो गयी है। वहीं मध्यम और भारी व्यावसायिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 22% बढ़ कर 14, 872 वाहन हो गयी है। कंपनी की घरेलू बाजार में कुल व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 15% बढ़ कर 30,570 वाहन हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने घरेलू बाजार में 26,555 वाहन बेचें थे। हालाँकि यात्री वाहन की बिक्री में 20% गिरावट आयी है। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2016)
Add comment