वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) का शुद्ध मुनाफा 2,482 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,180 करोड़ रुपये रहा।
वहीं कंपनी की आमदनी 32,875 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 36,828 करोड़ रुपये हुई। इस प्रकार कंपनी के तिमाही मुनाफे में 28.1% और आमदनी में 12% की बढ़ोतरी हुई। साथ ही इसका एबिटा 3.6% की बढ़त के साथ 4,335 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 13.7% से घट कर 11.8% रहा।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1787.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 1787.60 रुपये पर खुला। 1810.00 रुपये के उच्च स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में यह सपाट 1,78.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 मई 2017)
Add comment