शेयर मंथन में खोजें

एचजी (HG) इन्फ्रा की जेवी को सोलर प्रोजेक्ट के लिए 1026 करोड़ रुपये का ऑर्डर

एचजी (HG) इन्फ्रा की जेवी (JV) यानी संयुक्त उपक्रम को सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी के संयुक्त उपक्रम को 1026 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

 जेवी को यह ऑर्डर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से मिला है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से मिले अस ऑर्डर में कंपनी के पास डिजाइन, सर्वे, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंगकी जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा ऑपरेशन और रख-रखाव की भी जिम्मेदारी कंपनी के ऊपर 25 साल के लिए होगी। आपको बता दें कि स्टॉकवॉल सोलर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग की संयुक्त उपक्रम वाली कंसोर्शियम है। इस कंसोर्शियम को 4 सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए ऑर्डर मिले हैं। इस ऑर्डर की कुल वैल्यु 1026 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की समयसीमा 12 महीने रखी गई है। कंपनी के जेवी को यह ऑर्डर किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान यानी कुसुम (KUSUM) के तहत मिला है। पहले सोलर पावर प्रोजेक्टस की लागत 156 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट की कुल क्षमता 36.72 मेगा वॉट है। वहीं दूसरे प्रोजेक्ट की क्षमता 93.08 मेगा वॉट है और लागत 396 करोड़ रुपये है। तीसरे सोलर पावर प्रोजेक्ट की लागत जहां 314 करोड़ रुपये है जबकि क्षमता 73.96 मेगा वॉट है। चौथे प्रोजेक्ट की क्षमता 37.76 मेगा वॉट है जबकि इस प्रोजेक्ट की लागत 160 करोड़ रुपये है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.15% चढ़ कर 913 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 19 मार्च, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"