आज गुरुवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार कल की मजबूती को जारी रखते हुए कुछ बढ़त के साथ खुला, मगर उस बढ़त को जारी नहीं रख सका।
बाजार खुलने के कुछ समय बाद ही शुरुआती उठान दब गयी और बाजार सकारात्मक मगर सपाट रुझान के साथ चलने लगा है। बाजार खुलने के करीब एक घंटे बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 26 अंक या मात्र 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 35,537 पर है। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी केवल 5 अंक या 0.05% ऊपर चल रहा है और 10,777 पर है।
वहीं छोटे-मँझोले सूचकांक सपाट रुझान के साथ ही थोड़े नकारात्मक हो गये हैं। इस समय बीएसई मिडकैप 0.02% और बीएसई स्मॉलकैप 0.14% की गिरावट दिखा रहे हैं। एनएसई के छोटे-मँझोले सूचकांकों को देखें तो निफ्टी मिडकैप 100 में 0.24% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.28% की गिरावट आ गयी है।
कल बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला था, जिसमें एसऐंडपी 500 (S&P 500) और नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में हल्की बढ़त थी, मगर डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) में हल्की गिरावट थी। एसऐंडपी 500 ने 0.17% की और नैस्डैक कंपोजिट ने 0.72% की बढ़त दर्ज की, जबकि डॉव जोंस में 0.17% की कमजोरी आयी। आज सुबह एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुझान चल रहा है। चीन और जापान के शेयर बाजार कमजोर हैं, जबकि जापान और ताइवान के बाजारों में मजबूती है। (शेयर मंथन, 21 जून 2018)
Add comment