शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में भारी गिरावट, निफ्टी 345, सेंसेक्स 1062 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस में लगातार छठे दिन बढ़त देखी गई। डाओ जोंस 175 अंक चढ़कर बंद हुआ।

 नैस्डैक पर मामूली गिरावट देखने को मिली। यूरोप के बाजारों में मजबूत कारोबार देखा गया। गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। सेंसेक्स और निफ्टी में आज भारी गिरावट के साथ बंद हुए। इंट्राडे के दौरान निफ्टी 22,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे भी फिसला। 19 अप्रैल के बाद निफ्टी 22,000 के नीचे फिसला। सेंसेक्स पिछले पांच दिन से लगातार लाल निशान में बंद हुआ है।

 सेंसेक्स ने 72,334 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 73,499 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,932 का निचला स्तर तो 22,308 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.45% या 1062 अंक गिरकर 72,404 पर बंद हुआ। निफ्टी 1.55% या 345 अंक गिर कर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 200 अंक फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 47,440 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 48,258 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 1.11% या 533 अंक गिरकर 47,488 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप में करीब 3% या 465 अंकों का बड़ा नुकसान देखने को मिला। वहीं निफ्टी मिडकैप में करीब 2% या 927 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली।  

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में लार्सन ऐंड टूब्रो 6.1%, एशियन पेंट्स 4.6%, बीपीसीएल (BPCL) 4.5% और कोल इंडिया 4.40% तक के गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 3.50%, टाटा मोटर्स 1.80%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.45% और बजाज ऑटो 1.11% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। 

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में मणप्पुरम फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस रहा जिसमें भारी गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नकदी में 20,000 रुपये से अधिक लोन देने पर सख्ती की है जिसका असर शेयर पर देखने को मिला। मणप्पुरम फाइनेंस जहां 8% तो मुथूट फाइनेंस में 4% की कमजोरी देखने को मिली। इसके अलावा एसकेएफ इंडिया में 8% का दमदार उछाल देखने को मिला। वहीं अच्छे नतीजों से टीवीएस मोटर्स में 3% की मजबूती देखी गई।

जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें विजया डायग्नोस्टिक रहा जिसमें 8% तक की शानदार बढ़त दिखी। गॉडफ्रे फिलिप्स 4.60% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। जुपिटर वैगंस 4% और टिमकेन इंडिया में नतीजों के बाद 3% तक की मजबूती रही। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें राणे मद्रास रहा जिसमें 9% की कमजोरी रही। सुला विनयार्ड्स 7.80%, स्टरलाइट टेक 6.50% और इंजीनियर्स इंडिया 5.40% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 09 मई 2024)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"