शेयर मंथन में खोजें

आज से खुला रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) का आईपीओ (IPO)

सरकारी कंपनी रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) का आईपीओ (IPO) इश्यू शुक्रवार 29 मार्च से आवेदन के लिए खुल गया है।

29 मार्च को खुल कर रेल विकास निगम या आरवीएन का आईपीओ इश्यू 03 अप्रैल को बंद होगा। इश्यू में 2.53 करोड़ शेयर जारी किये जायेंगे, जिनके लिए 17-19 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है। इस प्राइस बैंड पर आईपीओ का आकार 431-482 करोड़ रुपये का है। इश्यू में न्यूनतम लॉट आकार 780 शेयर है।
बता दें कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने आरवीएन के आईपीओ इश्यू में आवेदन करने की सलाह भी दी है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार नयी लाइन, रूपांतरण, रेलवे विद्युतीकरण, मेट्रो परियोजनाएँ, बड़े पुल आदि सभी प्रकार की रेलवे परियोजनाओं का निर्माण करने वाली आरवीएन के पास इस समय 77,500 करोड़ रुपये के ठेके हैं। भारतीय रेलवे यात्री और माल दोनों सेवाओं के रेल इन्फ्रा में सुधार / उन्नयन के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। रेलवे ने परिवहन के एक पसंदीदा मोड के रूप में प्रतिस्पर्धी होने के लिए बुनियादी ढाँचे पर खर्च करने के लिए एक आक्रामक पाँच वर्षीय योजना बनायी है। इससे आरवीएन जैसी कंपनियों में निवेश के कई अवसर बन रहे हैं।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आरवीएन के वित्तीय आँकड़ों का हवाला देते हुए बताया है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 में 443.5 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2017-18 में 569.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 5,915.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 7,597.4 करोड़ रुपये और एबिटा 281.8 करोड़ रुपये की तुलना में 388.8 करोड़ रुपये रहा। साथ ही आरवीएन का एबिटा मार्जिन भी 4.8% से सुधर कर 5.1% और प्रति शेयर आय (Earning Per Share) 2.13 रुपये के मुकाबले 2.73 रुपये रही। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"