शेयर मंथन में खोजें

24 जून को खुलने जा रहा है इंडियामार्ट (IndiaMart) का आईपीओ (IPO)

खबरों के अनुसार 24 जून को इंडियामार्ट.कॉम (IndiaMart.com) की संचालक इंडियामार्ट इंटरमेश (IndiaMart InterMESH) का आईपीओ (IPO) खुलने जा रहा है।

इंडियामार्ट.कॉम भारत में छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए सबसे बड़े ऑनलाइन लिस्टिंग प्लेटफार्मों में से एक है। इंडियामार्ट इंटरमेश का आईपीओ 26 जून को बंद होगा, जिसमें कंपनी और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 48.8 लाख शेयर बेचे जायेंगे।
आईपीओ में शेयरों की कीमत का दायरा (Price Band) 970-973 रुपये रखा गया है। यानी कंपनी आईपीओ के जरिये अधिकतम 475.5 करोड़ रुपये जुटा सकती है।
इंडियामार्ट इंटरमेश के मौजूदा शेयरधारकों में से जो कंपनियाँ शेयर बेचेंगी, उनमें इंटेल कैपिटल (Intel Capital), एमेडियस कैपिटल पार्टनर्स (Amadeus Capital Partners) और क्वोना कैपिटल (Quona Capital) शामिल हैं। इनमें सर्वाधिक 252 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री इंटेल कैपिटल करेगी।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आईपीओ के रास्ते में पूँजी बाजार में आने वाली पहली कंपनी इंडियामार्ट इंटरमेश की शुरुआती शेयर बिक्री का प्रबंधन आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और जेफरीज करेगी। (शेयर मंथन, 19 जून 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"