शेयर मंथन में खोजें

गैब्रिएल इंडिया (Gabriel India) को 130.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने गैब्रिएल इंडिया (Gabriel India) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 130.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 19% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में प्रति शेयर आय (EPS) 6.92 रुपये होगी, जिस पर 18.82 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 130.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
गैब्रिएल इंडिया में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि सभी ऑटोमोटिव सेगमेंट के लिए आघात अवशोषक, स्ट्रट्स और फ्रंट फोर्क्स सहित राइड नियंत्रक उत्पादों का उत्पादन करने वाली गैब्रिएल इंडिया चार व्यापार इकाइयों के जरिये संचालन करती है। इनमें वाणिज्यिक वाहन और रेलवे, दो और तीन पहिया वाहन तथा यात्री वाहन और पश्य विपणन शामिल हैं। गैब्रिएल ने उपभोक्ता केंद्रित अनुसंधान एवं विकास पर अपना ध्यान लगाया, जिससे इसके बजाज, महिंद्रा, टीवीएस, होंडा, मारुति, टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड जैसे सम्मानीय ग्राहकों को पर्याप्त लाभ हुआ है। कंपनी के राजस्व में सभी खंडों की मात्रा में बढ़ोतरी होने से वृद्धि हुई है। साथ ही गैब्रिएल ने उत्पाद मिश्रण में भी सुधार किया है, जिससे लागत क्षमता के समय कच्चे माल की लागत नियंत्रित हुई। इसके अलावा कम ब्याज भुगतान से कंपनी का शुद्ध लाभ मार्जिन और संचालन स्तर बेहतर हुआ।
रूस और ईरान को निर्यात के कारण वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के दौरान गैब्रिएल के राजस्व में निर्यात का योगदान 5% रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 4% था। कंपनी के उपयोगिता वाहन सेगमेंट में इसके प्राइवेट वाहन सेगमेंट की तुलना में 30% की वृद्धि हुई है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में उम्मीद जतायी है कि सरकार के डिजिटलीकरण, कम ब्याज दर और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी लाने जैसे फैसले अगले एक-दो सालों में कंपनी की खपत को मजबूत करेंगे। गैब्रिएल उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और एशिया-प्रशांत के विकसित बाजारों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है। इस समय यह दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में रिप्लेसमेंट बाजार के शुरुआत पर ध्यान लगा रही है। (शेयर मंथन, 21 जनवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"