कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में खरीदारी देखने को मिली। मासिक निपटान के एक दिन पहले बाजार में शानदार तेजी देखी गई। वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेतों का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिला। रूस-यूक्रेन के बीच सुलह के संकेत के कारण जोरदार तेजी देखी गई।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,387 का निचला स्तर जबकि 17,522 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 58,176 का निचला स्तर और 58,728 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 36,070 का निचला स्तर जबकि 36,421 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी में निचले स्तर से 110 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 500 अंक रिकवर हुआ। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 250 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 740 अंक या 1.28% चढ़ कर 58,683, निफ्टी 50 (Nifty 50) 173 अंक या 1% चढ़ कर 17,498 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 487 अंक या 1.36% चढ़ कर 36,334 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 3.80%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.05% और एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) 3.69%, पावर ग्रिड 2.74% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 4.99%, ओएनजीसी (ONGC) 5.26%, जेएस डब्लू स्टील 4.82% और आईटीसी (ITC) 2.12% तक गिर कर बंद हुए।
इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में रेमंड 11.23%, टाटा कॉफी 9.32%, नेस्को 8.62% और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 5.60% तक की तेजी देखी गई आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में सुप्रीम पेट्रो 666%,वर्धमान टेक्सटाइल्स 5.58%, ओएनजीसी (ONGC) 5.26% और आरएचआई मैगनीशिया इंडिया 4.43% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
बीएफएसआई (BFSI) शेयरों में आज तेजी देखने को मिली। पूनावाला फिनकॉर्प 3.07%, बजाज फाइऩेंस 3.02%, पीरामल एंटरप्राइजेज 1.81% और एचडीएफसी 2.06% उछाल के साथ बंद हुए। तेजी वाले कारोबारी सत्र में रियल्टी शेयर भी पीछे नहीं रहे। रेमंड 11.23% , अरविंद स्मार्टस्पेसेज 5.82%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 4.22% और डीएलएफ 2.65% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
ऑटो शेयरों में भी आज रफ्तार देखने को मिली। कल की गिरावटके बाद आज हीरो मोटो कॉर्प में 2.76% तक की तेजी देखी गई। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.59%, मारुति सुजुकी 2.14% और टीवीएस मोटर 1.36% के उछाल के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में मेटल शेयरों की चमक फीकी रही। हिंडाल्को 4.99%, जेएस डब्लू स्टील 4.82%,नाल्को 3.59% और वेदांता 2.84% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में सीमेंट शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। अल्ट्राटेक सीमेंट 1.74%, रैमको सीमेंट 4.10% और जेके लक्ष्मी सीमेंट में 6.70%, तक की तेजी देखी गई। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2022)