पावर उत्पादन करने वाली सरकारी कंपनी सतलज जल विद्युत निगम यानी एसजेवीएन (SJVN) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 22 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 235.46 करोड़ रुपये से बढ़कर 287.42 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी के पीछे आय में वृद्धि रही है। वहीं कंपनी की आय पिछले साल के 610.45 करोड़ रुपये के मुकाबले 711.24 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी ने 1.15 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड तारीख 17 फरवरी तय की गई है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अप्रैल-दिसंबर के दौरान मुनाफा 1,349.48 करोड़ रुपये हो गया है जो कि पिछले साल के समान अवधि की तुलना में 37.98 फीसदी अधिक है। सतलज जल विद्युत निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा कि तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफा 25.06 फीसदी बढ़कर 232.67 करोड़ रुपये से बढ़कर 290.98 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के कारोबार में वृद्धि की बड़ी वजह सभी ऑपरेटिंग इकाई के बेहतर इस्तेमाल होना रहा। कंपनी का फोकस लगातार क्षमता विस्तार पर है। तीसरी तिमाही के अंत तक कंपनी की कुल संपत्ति बढ़कर 14,261.09 करोड़ रुपये हो गई है। इसके अलावा आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने हिमाचल प्रदेश में 382 मेगा वाट के सुन्नी डैम हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट पर 2,614 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी मिली है।
(शेयर मंथन, 06 फरवरी 2023)