शेयर मंथन में खोजें

विप्रो (Wipro), आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) खरीदें- आनंदराठी

ब्रोकिंग कंपनी आनंदराठी ने 26 अप्रैल के लिए अपनी एक-दिनी (इंट्रा-डे) कारोबार के लिए विप्रो (Wipro) और आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) को खरीदने की सलाह दी है।

आनंदराठी सिक्योरिटीज ने विप्रो के शेयर को 652 से 659 के स्तर के बीच खरीदने की सलाह दी है, शेयर के लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 644 रु और लक्ष्य 678 दिया है।

वहीं आनंदराठी ने आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) को 313 से 316 के बीच खरीदने की सलाह दी है, शेयर के लिए 308 का स्टॉप लॉस यानी घाटा काटने के स्तर के साथ लक्ष्य 327 रखा है।

निफ्टी के लिये ब्रोकिंग फर्म का अनुमान है कि निवेशक की उत्सुकता तब जगेगी जब निफ्टी फिर से 8800 का स्तर पार कर लेता है अगर ऐसा होता है तो निफ्टी 8840 और 8880 के स्तर तक पहुँच सकता है वहीं इसके विपरीत गिरावट होने पर निफ्टी को 8720 के स्तर पर समर्थन मिलेगा। अगर निफ्टी इससे नीचे जाता है तो मुनाफावसूली की वजह से निफ्टी 8650 और 8626 के स्तर तक भी पहुँच सकता है।

वहीं सेंसेक्स के लिए ब्रोकिंग फर्म का अनुमान है कि सूचकांक के लिए 29,000 का स्तर काफी महत्वपूर्ण है। अगर सेंसेक्स इस तरफ पर टिकने में नाकामयाब रहता है तो उसे 28,850 और 28,500 पर ही समर्थन मिल सकेगा। वहीं बढ़त दर्ज करने की स्थिति में सेंसेक्स 29,250 और 29,300 के स्तर तक पहुँच सकता है।  (शेयर मंथन 26 फरवरी 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"