शेयर मंथन में खोजें

सन फार्मा (Sun Pharma) ने पवन ऊर्जा की योजना छोड़ी, शेयर उछला

sunप्रमुख दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries) ने पवन ऊर्जा परियोजनाओं से पीछे हटने का संकेत दिया है, जिसके बाद गुरुवार के कारोबार में इसके शेयर में अच्छी तेजी नजर आयी।

सन फार्मा ने बताया है कि अमेरिका में इसकी कुछ सहायक कंपनियाँ पवन ऊर्जा की परियोजना में निवेश करने पर विचार कर रही थीं, लेकिन अब इसने इसमें निवेश नहीं करने का फैसला किया है। दरअसल कंपनी ने हाल में ही पवन ऊर्जा में निवेश की योजना सामने रखी थी, जिसके बाद से इसके शेयर पर दबाव नजर आ रहा था। इससे पहले इस महीने के आरंभ में गुजरात के हलोल में स्थित संयंत्र को लेकर नियमन संबंधी परेशानियों की खबर सामने आने के चलते भी यह शेयर कमजोर हुआ था।
आज बीएसई में सन फार्मा का शेयर पिछले बंद भाव 344.95 रुपये के मुकाबले 345.90 रुपये पर खुला और 364.60 रुपये तक चढ़ा, जहाँ यह 5.7% की जबरदस्त तेजी दिखा रहा था। बाद में इसकी तेजी इस ऊपरी स्तर से थोड़ी हल्की पड़ी, मगर यह एक अच्छी बढ़त बनाये रखने में सफल रहा। अंत में यह 11.25 रुपये या 3.26% की बढ़त के साथ 356.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"