सप्ताह के पहले ही दिन लुढ़के एशियाई बाजार

हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भारी उछाल आयी,  लेकिन इसके बावजूद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक में 3.67%  की कमजोरी रही,  जबकि दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार का सूचकांक कॉस्पी 3.35% गिरने के बाद बंद हुआ। सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स सूचकांक में 2.5% से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 1.59%  की कमजोरी रही। ताइवान वेटेड, जकार्ता कंपोजिट और सेंसेक्स में  हल्की गिरावट रही।  उधर यूरोपीय बाजारों में सोमवार के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है।

 भारतीय समयानुसार शाम 4.10 बजे एफटीएसई 100, कैक 40 और डैक्स सूचकांक 3.5-4.5% की बढ़त पर चल रहे हैं।