हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भारी उछाल आयी, लेकिन इसके बावजूद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक में 3.67% की कमजोरी रही, जबकि दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार का सूचकांक कॉस्पी 3.35% गिरने के बाद बंद हुआ। सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स सूचकांक में 2.5% से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी। हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 1.59% की कमजोरी रही। ताइवान वेटेड, जकार्ता कंपोजिट और सेंसेक्स में हल्की गिरावट रही। उधर यूरोपीय बाजारों में सोमवार के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है।
भारतीय समयानुसार शाम 4.10 बजे एफटीएसई 100, कैक 40और डैक्स सूचकांक 3.5-4.5%की बढ़त पर चल रहे हैं।
हर वर्ष हम एक अलग पद्धति से म्यूचुअल फंडों के प्रदर्शन की समीक्षा करके विशेष कर इक्विटी की अलग-अलग श्रेणियों में विजेता फंडों (Best Equity Funds) का चयन करते हैं।
भारत ने 2025 में एक ऐतिहासिक आर्थिक उपलब्धि हासिल की है, जिसके तहत हमारा नाम मात्र सकल घरेलू उत्पाद (नॉमिनल जीडीपी) 4 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुँच गया है।