आगे कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल - अशोक अग्रवाल (Ashok Aggarwal) से बातचीत

शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से एक दायरे में ही कारोबार चल रहा है।

आगे बाजार की चाल कैसी रहेगी, इस बारे में राजीव रंजन झा ने बात की एस्कॉर्ट्स सिक्योरिटीज के सीईओ अशोक अग्रवाल से। अशोक अग्रवाल के अनुसार कई वैश्विक और घरेलू कारणों से हाल ही में बाजार में काफी तेज गिरावट आयी थी, जिसमें निफ्टी 9,950 तक टूटा। इसके बाद बाजार ने अच्छी वापसी दिखायी और 10,400 की बाधा को पार कर लिया।
आगे कहाँ रहेगी बाधा और कौन से कारक बाजार को करेंगे प्रभावित? जानने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके देखें पूरी बाचचीत :

(शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2018)