शेयर मंथन में खोजें

चौथी तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 12.4% बढ़ा

टाटा ग्रुप की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस (TCS) के मुनाफे में 12.4% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही के 11,058 करोड़ रुपये के मुकाबले 12,434 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं एडजस्टेड आधार पर कंपनी के मुनाफे में 3.5% की बढ़त देखी गई है और यह 12,016 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में तिमाही आधार पर 1.1% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। आय 60,583 करोड़ रुपये से बढ़कर 61,237 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की डॉलर आय में भी 1.1% की हल्की बढ़त दर्ज हुई है और यह 728.1 करोड़ से बढ़कर 736 करोड़ के स्तर पर पहुंच गई है। EBIT में 5% की बढ़त रही है और यह 15,155 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,918 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं मार्जिन 25% से बढ़कर 26% हो गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने कानूनी मामले के सेटलमेंट को लेकर पिछली तिमाही में 958 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

कंपनी ने 28 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का भुगतान किया है। चौथी तिमाही में रिकॉर्ड 1320 करोड़ डॉलर का टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यु रहा। तिमाही आधार पर एट्रिशन रेट 13.3% से घटकर 12.5% रहा। चौथि तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में 1759 की कमी आई। मैनेजमेंट कमेंट्री के मुताबिक अभी तक का रिकॉर्ड ऑर्डरबुक रही है वहीं 26% का ऑपरेटिंग मार्जिन रहा है। कंपनी ने सभी इंडस्ट्रीज और इलाकों से ऑर्डर जीते हैं। कंपनी के BFSI कारोबार में 3.2% की गिरावट देखने को मिली है। मैन्युफैक्चरिंग कारोबार में 9.7% की बढ़त देखने को मिली है। वहीं टेक्नोनॉली ऐंड सर्विसेज सेगमेंट में 5.6% की गिरावट रही है। वहीं एनर्जी, रिसोर्स ऐंड यूटिलिटीज कारोबार में 7.3% की बढ़ोतरी रही है। वहीं लाइफ साइंसेज ऐंड हेल्थकेयर में 1.7% की बढ़त रही है।

कंपनी के उत्तरी अमेरिका कारोबार में 2.3% की गिरावट रही है। वहीं कॉन्टिनेंटल यूरोप में 2% का नुकसान देखने को मिला। वहीं यूनाइटेड किंगडम कारोबार में 6.2% की वृद्धि देखी गई है। वहीं भारतीय कारोबार में वृद्धि का स्तर 37.9% पर पहुंच गया है। इसके अलावा मिडिल-ईस्ट और अफ्रीका में कारोबार 10.7% की दर से बढ़ा है। वहीं लैटिन अमेरिका में कारोबार 9.8% की दर से बढ़ा है। जहां तक एशिया-पैसेफिक इलाके में कारोबार वृद्धि का सवाल है तो यह 5.2% रहा है। टीसीएस का शेयर 0.42% चढ़ कर 4001.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

(शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"