हल्दी में तेजी, जीरा, इलायची औऱ धनिया में सुस्ती की संभावना - एसएमसी

हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतें तेजी के साथ 7,400-7,600 के दायरे में कारोबार कर सकती हैं।

इरोद में आवक कम होने के कारण हल्दी की कीमतों में स्थिरता है। 2017-18 (जुलाई-जून) में उत्पादन में कमी के अनुमान के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है। अधिकांश कारोबारी कम कीमतों पर मध्यम वेरायटी की हल्दी की खरीदारी करना चाह रहे हैं। इरोद को ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी में फिंगर वेरायटी की हल्दी 8,900 रुपये प्रति क्विंटल पर बिकी है, जबकि मध्यम वेरायटी की हल्दी 8,400 रुपये प्रति क्विंटल पर बिकी है। जीरा वायदा (जनवरी) की कीमतों के 21,300-21,900 रुपये के दायरे में साइडवेज कारोबार करने की संभावना है। गुजरात के प्रमुख बाजारों में जीरे की कीमतों में मिला-जुला रुझान है। माँग-आपूर्ति में संतुलन के कारण बेंचमार्क उंझा में जीरे की हाजिर कीमतों में 25 रुपये प्रति 20 किलो ग्राम की बढ़ोतरी हुई है, जबकि गोंदल में कीमतों में 10-20 रुपये प्रति 20 किलो ग्राम की गिरावट हुई है और राजकोट में जीरे की कीमतों में स्थिरता है। निर्यातकों की ओर से खरीदारी हो रही है लेकिन अधिक कीमतों के कारण स्टॉकिस्ट बाजार से दूरी बनाये हुए हैं। इलायची वायदा (जनवरी) की कीमतों के 1,045-1,085 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। घरेलू बाजारों में उपलब्धता कम होने और कम भंडार के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है। धनिया वायदा (जनवरी) की कीमतों के 5,430-5,650 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। रामगंज में धनिया की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है, जबकि गुना, काटा और बरान में धनिया की कीमतो में स्थिरता है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)