सर्राफा में निचले स्तर पर जवाबी खरीद की संभावना - एसएमसी

सर्राफा में निचले स्तर पर जवाबी खरीद (शॉर्ट कवरिंग) हो सकती है, जबकि डॉलर के कारोबार के कारण कीमतों को दिशा मिल सकती है।

रुपये के कारोबार से घरेलू बाजार में सर्राफा की कीमतें प्रभावित हो सकती हैं। सोने की कीमतें 29,500-29,850 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है, जबकि चांदी की कीमतें 39,000-40,200 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। डॉलर के स्थिर कारोबार के कारण आज सोने की कीमतों में एक हफ्ते के निचले स्तर से बढ़त दर्ज की जा रही है। इस बीच फेडरल रिजर्व के अगले चेयरमैन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के पास पाँच उम्मीदवारों के नाम का एक समूह है और वे नवंबर में एशियाई दौरे से पहले किसी एक नाम की घोषणा कर सकते हैं। इस बीच भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ने धनतेरस के दिन नयी दिल्ली में सोने में पहला ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट शुरू किया है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2017)