सर्राफा में मंदी की संभावना - एसएमसी

सर्रफा की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है, जबकि डॉलर के कारोबार, अमेरिका पीपीआई और फेड चेयरमैन येलन के बयानों से कीमतों को दिशा मिल सकती है।

रुपये के कमजोर होने से कीमतों की गिरावट पर रोक लग सकती है। सोने की कीमतें 29,500-29,750 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है जबकि चांदी की कीमतें 39,600-40,200 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिका में कर सुधार योजनाओं के लागू होने में देरी और अनिश्चतता की खबरों के बीच एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट और अमेरिकी ट्रेजरी बांड यील्ड में बढ़ोतरी से डॉलर के मजबूत होने से आज सोने की कीमतों में मामूली बदलाव देखा जा रहा है। फेडरल रिजर्व के अनुसार अमेरिकी मुद्रास्फीति में अक्टूबर महीने में बढ़ कर 6 महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गयी है। अमेरिकी सिनेट के रिपब्लिकन सदस्यों द्वारा लाये कर सुधार विधेयक के हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टिव से कई मुद्दों पर अलग होने के कारण पारित होने में देरी हो सकती है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2017)