सोने में गिरावट जारी, रुपया दे सकता कीमतों को दिशा - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के दायरे में रहने की संभावना है, जबकि डॉलर के कारोबार और वैश्विक जोखिम भावना से कीमतों को दिशा मिल सकती है।

रुपये के कारोबार से कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने (फरवरी) की कीमतें 28,000-28,950 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है, जबकि चांदी (मार्च) की कीमतें 37,000-38,000 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिकी कर सुधार की प्रस्तावित योजना से अमेरिकी वृद्धि तेज होने की उम्मीद से पिछले कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट के बाद आज भी कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। इस बीच अमेरिकी रिपब्लिकनों के बहुमत वाले हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटीव ने सोमवार को कर सुधार के पक्ष में मतदान किया जिसे अब सीनेट में भेजा जायेगा जहाँ रिपब्लिकनों का डेमोक्रेटों से कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2017)