सर्राफा बाजार में तेजी का रुझान - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है। अमेरिकी नॉन फार्म पेरोल के आंकड़ों और डॉलर के कारोबार से कीमतों को दिशा मिल सकती है।

घरेलू बाजार में रुपये के कारोबार से सोने की कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 29,100-29,400 रुपये और जबकि चांदी की कीमतें 39,000-39,500 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। कोमेक्स में सोने की कीमतें में साढ़े तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद आज स्थिर है और लगातार चौथे साप्ताहिक बढ़त की ओर अग्रसर हैं। यूरो के मुकाबले डॉलर के कमजोर और 6 प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर इंडेक्स में 0.3% की गिरावट के बाद डॉलर तीन महीने के निचले स्तर 91.751 के स्तर पर पहुँच गया। दिसंबर में अमेरिकी निजी कंपनियों के रोजगार में 2,50,000 की बढ़ोतरी हुई है, जो मार्च के बाद सबसे अधिक मासिक बढ़ोतरी है। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएपफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.3% कम होकर 836.04 टन रह गयी है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018)