डॉलर में तेजी से सर्राफा में नरमी का संकेत - एसएमसी

डॉलर में उछाल के कारण सर्राफा की कीमतों में नरमी रह सकती है।
जबकि अमेरिकी इनिशियल जॉबलेस क्लेम के आँकड़ों से इसकी कीमतों को दिशा मिल सकती है। वहीं घरेलू बाजार में रुपये के कारोबार से सोने की कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 30,300-30,600 रुपये और चांदी की कीमतें 38,300-38,800 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। फेडरल रिजर्व की अंतिम बैठक के बयान में अमेरिकी निति निर्माताओं द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी का समर्थन किये जाने के बाद डॉलर के मजबूत होने से आज सोने की कीमतें सपाट हैं। डॉलर लगभग एक हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँच गया है। फेडरल रिजर्व 30-31 जनवरी की हुई बैठक के बयान से पता चलता है कि इस वर्ष कम से कम तीन बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है और एक गर्वनर जेरोम पॉवेल ब्याज दरों में बढ़ोतरी के पक्ष में हैं। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2018)