सर्राफा में बरकरार रह सकती है नरमी - एसएमसी

डॉलर में उछल के कारण सर्राफा की कीमतों में नरमी रह सकती हैं।
घरेलू बाजार में रुपये के कारोबार से सोने की कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 30,450-30,700 रुपये और चांदी की कीमतें 38,300-38,800 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। डॉलर के मजबूत होने से आज सोने की कीमतों गिरावट हुई है और कीमतें ढ़ाई महीने में सबसे अधिक साप्ताहिक गिरावट की ओर अग्रसर हैं। डालास फेड के चैयमैन रॉबर्ट काप्लान ने कहा है कि इस वर्ष में कम से कम तीन बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी अवश्यम्भावी है। इस बीच अमेरिका में बेरोजगारी लाभ का दावा करने वालों की संख्या 45 वर्ष के निचले स्तर पर पहुँच गयी है, जो फरवरी में रोजगार में जोरदार वृद्धि की ओर संकेत करता है। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2018)