सर्राफा में तेज शुरुआत की उम्मीद - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना हैँ।
डॉलर के कमजोर होने और ईसीबी अध्यक्ष द्राघी के भाषण से कीमतों को दिशा मिल सकती है। घरेलू बाजार में रुपये कारोबार से सोने की कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 30,400-30,800 रुपये और चांदी की कीमतें 38,200-38,800 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। पिछले हफ्ते में लगभग 1% से अधिक की गिरावट के बाद डॉलर के फिर से कमजोर होने के कारण आज सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। फेड की पिछली बैठक के बयान में नीतिनिर्माताओं द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर आश्वस्ता किये जाने के बाद डॉलर इंडेक्स में पिछले हफ्ते में 0.9% की बढ़ोतरी हुई है। फेडरल रिजर्व ने पिछले शुक्रवार को यह भी कहा की मुद्रास्फीति को लेकर चिंता के बावजूद ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना को कोई गंभीर जोखिम नही है। कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 20 फरवरी को समाप्त हफ्ते में हेज फंडों और मनी मैनेजरों ने कोमेक्स में सोना कॉन्ट्रैक्ट में कुल लॉन्ग पोजिशन में बढ़ोतरी की है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2018)