सर्राफा में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में बढ़त बरकरार रहने की संभावना है।
डॉलर के कमजोर और विश्व स्तर पर व्यापार युध्द के आशंका के कारण कीमतों को मदद मिल रही है। एमसीएक्स सोने की कीमतों में 30,650 रुपये तक और चांदी की कीमतों में 39,500 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा एल्युमीनियम और स्टील पर आयात शुल्क लगाने की योजना से विश्व स्तर व्यापार युध्द की आशंका और शेयर बाजार में गिरावट एंव डॉलर के कमजोर होने के कारण आज सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। एल्युमीनियम और स्टील पर आयात शुल्क लगाने की योजना पर अडिग रहने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के प्रमुख आर्थिक सलाहकार गैरी कॉन ने कल इस्तीफा दे दिया है। इस कारण अमेरिकी शेयर बाजारों में हुई एंव डॉलर भी कमोजर हुआ हैं। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार फरवरी महीने में एशिया में सोने के ईटीएफ में उत्तरी अमेरिकी एंव यूरो की तुलना में अधिक निवेश हुआ है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2018)