सर्राफा में सीमित दायरे में कारोबार की संभावना - एसएमसी

फेडरल रिजर्व बैठक की फैसले से पहले सर्राफा की कीमतों के एक दायरे में रहने की संभावना है।
निवेशकों की निगाह फेडरल रिजर्व की 20 और 21 मार्च की होने वाली बैठक पर है, जिसमें अमेरिकी ब्याज दरों में कम से कम 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की संभावना है। एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 30,200 रुपये पर सहारा रह सकता है। आगे 30,600 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। जबकि चांदी की कीमतों को 38,200 रुपये पर सहारा मिल सकता है और 38,800 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। सोने की कीमतें अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी के प्रती काफी संवेदनशील होती है। फेडरल रिजर्व की आज से हो रही बैठक में पहली बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी किये जाने की संभावना से डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने की कीमतों में आज नरमी देखी जा रही है। इसके साथ ट्रंप प्रशासन द्वारा आगामी शुक्रवार को चीन आयात पर 60 बिलियन डॉलर का नया शुल्क लगाये जाने की संभावना है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2018)