डॉलर में कमजोरी से सर्राफा में तेज शुरुआत की संभावना - एसएमसी

सर्राफा की कीमतें बढ़त के साथ खुल सकती हैं।
डॉलर के कमजोर होने तथा चीन और अमेरिकी के बीच व्यापार युध्द की बढ़ती आशंका से सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी के कारण कीमतों को मदद मिली है। लेकिन अमेरिकी ड्यूरेबल गुड्स ऑर्डर्स के अनुमान से बेहतर रहने की स्थिति में बढ़त पर रोक लग सकती है। एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 30,150 रुपये पर सहारा रह सकता है। इसमें 36,600 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है, जबकि चांदी की कीमतों को 38,000 रुपये पर सहारा रह सकता है और इसमें 38,600 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा चीन के खिलाफ शुल्क लगाये जाने की दिशा में आगे बढने के बाद डॉलर के कमजोर होने से आज सोने की कीमतों में दो हफ्ते के उच्च स्तर पर बढ़त देखी जा रही है। ट्रंप ने चीन के सामानों के आयात 60 बिलियन डॉलर टैरिफ लगाने की योजना पर हस्ताक्षर कर दिया है। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2018)