बढ़ सकती है सोने-चाँदी की चमक - एसएमसी

जवाबी खऱीद (शॉट कवरिंग) के कारण सर्राफा की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।
डॉलर के कमजोर होने और सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है। एमसीएक्स में सोने की कीमतों में 30,650 रुपये और चाँदी की कीमतों में 30,600 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। तीन दिनों की गिरावट के बाद आज डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा चीन के कुछ व्यापार को लेकर फिर तनाव गहराने के कारण आज सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। चीन के सामानों के आयात पर अमेरिकी टैरिफ के जवाब में चीन ने 128 अमेरिकी उत्पादों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है। अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार 27 मार्च को समाप्त हफ्ते में कोमेक्स में सोने के कॉन्ट्रैक्ट में हेज फंडों और मनी मैंनेजरों ने कुल लांग पोजिशन में बढ़ोतरी की है। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)