सर्राफा में कमजोर शुरुआत की संभावना - एसएमसी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के रुझान के कारण सर्राफा की कीमतों के गिरावट के साथ खुलने की संभावना है।
लेकिन चीन और अमेरिका के बीच व्यापार यु़द्ध को लेकर बढ़ते तनाव से सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है। मगर साथ ही उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से इंकार नही किया जा सकता है। एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 30,600 पर सहारा रह सकता है और इनमें 30,950 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है, जबकि चाँदी की कीमतों को 38,000 पर सहारा रहने की संभावना है और कीमतों में 38,500 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। कोमेक्स में कल के कारोबार में एक हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद आज डॉलर के स्थिर होने और शेयर बाजार में रिकवरी के कारण सोने की कीमतों में नरमी देखी जा रही है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध को लेकर बढ़ते तनाव को लेकर अमेरिका द्वारा चीन के साथ विवाद के मुद्दों के समाधन करने के बयान के बाद विश्व बाजार का सेंटीमेंट बेहतर हो गया है। इसके पहले चीन की जवाबी कार्रवाई के कारण सोने की कीमतें एक हफ्ते के उच्च स्तर 1348.06 डॅालर पर पहुँच गया। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2018)