डॉलर में मजबूती से सर्राफा में नरमी की संभावना - एसएमसी

डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी होने के कारण सर्राफा की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है।
घरेलू बाजार में रुपये के मजबूत होने से सोने की कीमतों में बढ़त पर कुछ रोक लग सकती है। एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 30,850 रुपये पर सहारा और 31,150 रुपये पर बाधा रह सकती है। जबकि चांदी की कीमतों को 39,900 रुपये पर सहारा और 40,300 रुपये पर बाधा रह सकती है। अमेरिकी डॉलर के वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुँचने के कारण कल सोने की कीमतें 2018 के निचले स्तर पर पहुँच गयी जबकि आज कीमतें सपाट हैं।
उधर कोरिया द्वारा ऐतिहासिक बैठक से पीछे हटने की धमकी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरियाई नेता की सुरक्षा किसी भी करार की गांरटी होगी। अमेरिकी अर्थव्यवस्था अधिकतम रोजगार के स्तर पर पहुँच गयी है और अब यहाँ से रोजगार या तो कम हो सकता है या रोजगार को बरकरार रखा जा सकता है। (शेयर मंथन, 18 मई 2018)