अमेरिका-उत्तर कोरिया के बीच वार्ता की संभावना से सर्राफा में कमजोर शुरुआत के संकेत - एसएमसी

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ऊन के साथ प्रस्तावित बैठक को रद्द करने के बाद फिर से इस पर विचार की संभावना है।
इससे सर्राफा की कीमतों के गिरावट के साथ खुलने की संभावना है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कल कहा है कि उनकी टीम उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ऊन के साथ बैठक की तैयारी करने के लिए उत्तर कोरिया पहुँच चुकी है। आज मेमोरियल-डे कारण अमेरिकी बाजार बंद है। इस बीच इटली में राजनीतिक अनिश्चितता के कारण डॉलर के मुकाबले यूरो साढ़े छह महीने के निचले स्तर पर पहुँच गया है। एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 31,050 रुपये पर सहारे के साथ 31,450 रुपये पर प्रतिरोध (resistance) रह सकता है। वहीं चांदी की कीमतों को 40,000 रुपये पर सहारा और 40,500 रुपये प्रतिरोध रह सकता है। अमेरिकी कमोडिटी वायदा कारोबार आयोग के अनुसार हेज फंडों और मनी मैनेजरों ने 22 मई को समाप्त हफ्ते में कोमेक्स में वायदा कुल लांग पोजिशन में कमी की है। एशियाई बाजारों में पिछले हफ्ते सोने की फिजिकल माँग में कमी बरकरार है। (शेयर मंथन, 28 मई 2018)