यूरोप में राजनीतिक अनिश्चितता से सर्राफा को मिल सकती है मदद - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के एक दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
डॉलर के मजबूत होने के कारण कीमतों पर दबाव पड़ रहा है, मगर यूरोप में राजनीतिक अनिश्चितता के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है। आज निवेशकों की नजर अमेरिकी जीडीपी के आँकड़ों पर रहेगी। एमसीएक्स में सोने की कीमतों को 31,000 रुपये पर सहारा और 31,350 रुपये पर बाधा रह सकती है। वहीं चांदी की कीमतों को 39,600 रुपये पर सहारा और 40,200 रुपये पर बाधा रह सकती है। इटली के राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण निवेशकों के बीच निराशा के कारण सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। यूरो जोन और जापान में अभी भी आसान मौद्रिक नीतियों के कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों में बढ़ोतरी में मुश्किलें आ सकती है। इटली में राजनीतिक अनिश्चितता और लोकप्रिय फाइव स्टार आंदोलन के कारण एक अन्य देश के यूरो जोन के दायरे से बाहर निकलने की आशंका बढ़ गयी है। (शेयर मंथन, 30 मई 2018)