सर्राफा की कीमतों में जारी रह सकती है गिरावट - एसएमसी

डॉलर के मजबूत होने के कारण सर्राफा की कीमतों में गिरावट जारी रह सकती है।
फेड चैयरमैन पॉवेल ने कहा है कि अमेरिकी अर्थव्यस्था की बेहतर स्थिति को देखते हुए फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी की ओर अग्रसर है। उन्होंने व्यापार युद्ध के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था के प्रभावित होने की आशंका को खारिज कर दिया है। सोने की कीमतों को 29,900 रुपये के नजदीक बाधा और 29,500 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है, जबकि चांदी की कीमतों को 38,800 रुपये के नजदीक बाधा और 38,200 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है।
फेडरल रिजर्व की एक रिपोर्ट के अनुसार फेडरल रिजर्व के 12 जिलों के विनिमार्ण शुल्क के असर को लेकर चिंतित है। अमेरिका को यूरोप और चीन के साथ व्यापार को लेकर बढ़ते तनाव के कारण वैश्विक अर्थव्यस्था बाधित हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका मेक्सको के साथ व्यापार को लेकर करार कर लेगा जिससे उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता के भविष्य के प्रति संशय बढ़ गया है। उसके बाद अमेरिका कनाडा के साथ अलग से करार करेगा। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2018)