डॉलर में मजबूती से सर्राफा की कीमतें रह सकती हैं नरम - एसएमसी

डॉलर के मजबूत होने के कारण सर्राफा की कीमतों में नरमी दर्ज की जा सकती है।

सोने की कीमतों को 30,000 रुपये के नजदीक बाधा और 29,750 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है। वहीं चांदी की कीमतों को 38,600 रुपये के नजदीक बाधा और 38,000 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है। फेडरल रिर्जव द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी किये जाने की संभावना से अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी और डॉलर के मजबूत होने के कारण आज सोने की कीमतों में नरमी है। 10 वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड कल पाँच हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुँच गया है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर फेडरल रिर्जव की आलोचना के बावजूद ब्याज दरों में बढ़ोतरी किये जाने की संभावना है।
उधर बैंक ऑफ जापान अपने भरकम स्टीमुलस योजना को समाप्त करने के कदमों की घोषणा करने के वाले है। इसलिए जापान के कारोबारी और विश्लेषक अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन जूंकर विशेष व्यापार प्रस्ताव पर विचार विमर्श करने के लिए अमेरिका नहीं जायेंगे। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2018)