सर्राफा में सुस्ती के संकेत - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
निवेशक इस हफ्ते अमेरिकी आर्थिक वृद्धि के आँकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी तिमाही में अमेरिकी आर्थिक वृद्धि के आँकड़ों को शुक्रवार को जारी किया जायेगा। कारोबारियों को अमेरिकी आर्थिक वृद्धि 4.1% रहने का अनुमान है। सोने की कीमतों को 30,000 रुपये के नजदीक बाधा और 29,750 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है, जबकि चांदी की कीमतों को 38,600 रुपये के नजदीक बाधा और 38,200 रुपये नजदीक सहारा रह सकता है।
ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि बढ़ते व्यापार युद्ध के तनावों से निपटने के लिए अमेरिकी किसानों को 12 अरब डॉलर की मदद करने के लिए महांमदी के दौर की योजनाओं का उपयोग किया जायेगा। रूस के सबसे अधिक सोना उत्पादक पोलिअस ने कहा है कि दूसरी तिमाही में उसकी सोने की बिक्री पिछले तिमाही की तुलना में 12% बढ़ कर कुल 68.3 करोड़ डॉलर की हुई है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2018)