सर्राफा में तेज शुरुआत की संभावना - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।
विश्व बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन कीमतें एक वर्ष के निचले स्तर के नजदीक ही हैं। जबकि निवेशकों की नजर अमेरिकी आर्थिक वृद्धि के आँकड़ों पर है। जून में अमेरिकी कैपिटल गुड्स के नये ऑर्डर में अनुमान से अधिक बढ़ोतरी हुई है और निर्यात बढ़ा है जो दूसरी तिमाही में कारोबारी निवेश में बढ़ोतरी की ओर संकेत करता है। प्रमुख करेंसियों के मुकाबले डॉलर में मजबूती है, जबकि यूरो में तेजी से गिरावट हुई है।
इस बीच सोने की कीमतों को 29,950 रुपये के नजदीक अड़चन और 29,700 रुपये के करीब सहारा रह सकता है, जबकि चांदी की कीमतों को 38,600 रुपये के नजदीक बाधा और 38,000 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है।
अमेरिकी वाणिज्य विभाग यूरोपीय यूनियन के साथ व्यापार वार्ता के बावजूद ऑटो आयात से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर संभावित खतरे की जाँच जारी रखेगा लेकिन राष्टंपति ट्रंप ने फिलहाल किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इंकार किया है। जून में हांग-कांग के रास्ते चीन का सोना आयात 40.3% बढ़ा है, जो मार्च 2017 के बाद सबसे अधिक बढ़ोतरी है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2018)