सर्राफा में तेजी रहने की संभावना - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में तेजी रहने की संभावना है।
बैंक ऑफ जापान की दो दिवसीय बैठक के आज समाप्त होने से पहले येन के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से आज के कारोबारी में सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। निवेशक फिलहाल बैंक ऑफ जापान की दो दिवसीय बैठक के फैसलों का इंताजार कर रहे हैं। बैंक ऑफ जापान द्वारा मुद्रास्फीति में कमी किये जाने का अनुमान है स्टीमुलस योजना में भी बदलाव किये जाने की संभावना है। इस बीच यूरोपीय आयोग के अनुसार उद्योगों और रिटेल सेक्टर की ओर से उम्मीद बेहतर नही होने के कारण यूरो जोन का आर्थिक सेंटीमेंट जुलाई में कम हुआ है, लेकिन सर्विस सेक्टर बेहतर हुआ है।
सोना (अक्टूबर) की कीमतों को 30,050 रुपये के नजदीक बाधा और 29,700 रुपये के नजदीक सहारा, जबकि चांदी की कीमतों को 38,100 रुपये पर सहारा और 38,500 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है वे ईरान के साथ संबंधों को बेहतर करने के लिये बिना किसी शर्त के ईरान के नेता से मिलना चाहते है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2018)