सर्राफा में नरमी के संकेत - एसएमसी

सर्राफा की कीमतों में नरमी के साथ कारोबार होने की संभावना है।
सोने की कीमतों को 29,800 रुपये के नजदीक बाधा और 29,560 के नजदीक सहारा रह सकता है, जबकि चाँदी की कीमतों को 37,170 रुपये के नजदीक प्रतिरोध और 36,700 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है। अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से डॉलर के मजबूत होने के कारण कोमेक्स में सोने की कीमतों में आज नरमी देखी जा रही है। स्पॉट सोने की कीमतें 0.3% की गिरावट के साथ 1,191.87 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही हैं, जबकि अमेरिकी सोने की वायदा कीमतें 0.3% की गिरावट के साथ 1,200 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही हैं।
इस बीच कल जारी अमेरिकी फेड की पिछली बैठक के मिनट में कहा गया है कि अधिकारियों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर विचार विमर्श किया है और साथ ही चीन एवं अन्य देशों के साथ मौजूदा व्यापार तनाव के कारण अर्थव्यव्स्था पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी विचार किया है। इस बीच यूरो और अन्य करेंसियों के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से भी कीमतों पर दबाव पड़ सकता है। डॉलर इंडेक्स 0.16% की बढ़त के साथ 95.296 के स्तर पर पहुँच गया है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2018)